केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद के सुचारू कार्य करण के लिए परिषद के सदस्यों से मिलकर बनी 4 समितियां हैं। इन समितियों की समय-समय बैठक होती है और वे केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद नियमावली, 1998 के अंतर्गत यथा समनुदिष्ट दायित्वों का निर्वाह करते हैं।
परिषद के सदस्यों से मिलकर बनी चार समितियों के कार्यकरण का संक्षिप्त विवरण अनुवर्ती पैराओ में दिया गया है।
वक़्फ़ विकास समिति
परिषद की वक़्फ़ विकास समिति अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय द्वारा प्रायोजित और परिषद द्वारा संचालित गैर-योजना स्कीम की देख रेख करती है। वक़्फ़ के संसाधनों को बढ़ाने के उद्देश्य से वक़्फ़ संपत्तियों को विकसित करने की योजना परिषद के उद्देश्यों को बेहतर ढंग से साकार करने के लिए परिषद के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए वक़्फ़ विकास समिति को समय- समय पर परियोजनाओं की निगरानी, निर्माण की प्रगति की जांच और आगे की निधि की सिफारिश करने की आवश्यकता पड़ती है। इसमें ऋण वसूली की भी निगरानी की जाती है।