केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद के सूचारु कार्यकरण के लिए परिषद द्वारा इसके सदस्यों से मिलकर बनी 4 समितियां गठित की गई है। इन समितियों की समय-समय पर बैठक होती है और वे केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद नियमावली, 1998 के अधीन यथा समनुदिष्ट अपने दायित्व का निर्वाह करते हैं।
परिषद के सदस्यों से मिलकर बनी चार समितियों का संक्षिप्त कार्यकरण नीचे के पैरा में दिया गया हैः-
योजना और वित्त समिति
योजना और वित्त समिति परिषद के कार्मिक, प्रशासनिक और वित्तीय मुद्दों की देखरेख के लिए परिषद के सदस्यों से मिलकर बनी चार समितियों में से एक है। समिति परिषद के प्रशासनिक और कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए वार्षिक बजट की जांच कर इसकी सिफारिश करती है।