लिप्याधिकार नीति
हमें मेल भेजकर उचित अनुमति लेने के बाद इस पोर्टल पर दी गई जानकारी निःशुल्क पुनः प्रस्तुत की जा सकती है। तथापि, सामग्री को सटीकतापूर्वक और परिशुद्धता का ध्यान रखते हुए पुनः प्रस्तुत किया जाना है और इनका प्रयोग किसी का निरादर करने के लिए या भ्रामक संदर्भ में नहीं किया जा सकता है। जहां कहीं भी सामग्री प्रकाशित की जाए या अन्य व्यक्तियों को जारी की जाए तो स्रोत को प्रमुखता से दर्शाया जाना चाहिए। तथापि, इस सामग्री को पुनः प्रस्तुत करने संबंधी अनुमति में कोई ऐसी सामग्री सम्मिलित नहीं होगी जिसकी पहचान किसी तीसरे पक्षकार के लिप्याधिकार के रूप में की गई है। इस तरह की सामग्री को पुनः प्रस्तुति का अधिकार संबंधित विभाग/लिप्याधिकार धारकों से प्राप्त करना अनिवार्य है।
हाइपर लिंकिंग पॉलिसी
वेबसाइट पर उपलब्ध बाह्य लिंकः- इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी से प्रत्यक्षतः जुडने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है और इसके लिए किसी पूर्वानुमति की आवश्यकता भी नहीं है। तथापि, हम अपने पेज को आपके वेबसाइट पर फ्रेम में लोड किए जाने को पसंद नहीं करते हैं। इस वेबसाइट से संबंधित पृष्ठ अनिवार्यतः प्रयोक्ता के नए खोले गए ब्राउजर में लोड किए जाने चाहिए। इसके अलावा, इस साइट पर दी गई सामग्री में किसी प्रकार का उपांतरण, परिवर्तन, नहीं किया जाना चाहिए ना ही इसे बेचा जाए और वाणिज्यिक प्रयोजनों से इनका उपयोग नहीं किया सकता है।
अन्य वेबसाइट/पोर्टल द्वारा केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद का लिंकः- इस वेबसाइट में कई स्थानों पर आपको अन्य वेबसाइटों/पोर्टल के लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। केन्द्रीय वक्फ परिषद संबद्ध वेबसाइटों की अंतर्वस्तु नहीं है और उनमें व्यक्त विचारों से अनिवार्यतः सहमत नहीं है। इस वेबसाइट पर लिंक का केवल होना या इसे सूचीबद्ध किए जाने को किसी प्रकार का अनुसमर्थन नहीं माना जाना चाहिए। केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद इस बात की गारंटी नहीं दे सकता है कि ये लिंक सदैव कार्य करेंगे और संबद्ध पृष्ठों की उपलब्धता पर इसका कोई नियंत्रण नहीं है।
गोपनीयता नीति
हम आपको प्रत्युत्तर देने के अलावा किसी भी प्रयोजन से वैयक्तिक सूचना का संग्रहण नहीं करते हैं। यदि आप हमें वैयक्तिक सूचना यथा ई-मेल पता या डाक के पते के साथ हमसे संपर्क करें (कंटैक्ट अस) जैसे प्रारूप भरने और इस वेबसाइट के माध्यम से हमें प्रस्तुत करने का विकल्प चुनते हैं तो हम इस सूचना का प्रयोग आपके संदेश का उत्तर देने के लिए करते हैं ताकि आपके द्वारा जिस सूचना प्राप्ति का आग्रह किया गया है उसे प्राप्त करने में आपकी सहायता कर पाएँ।
यदि हम कोई अन्य वैयक्तिक जानकारी मांगेंगे तो आपको इसके आशयित प्रयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। यदि आपको किसी भी समय ऐसा लगता है कि इस गोपनीयता संबधी वक्तव्य में उल्लिखित सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया है या इन सिद्धांतों के बारे में आपकी कोई अन्य टिप्पणी हो तो इस वेबससाइट पर दिए गए ‘‘कन्टैक्ट अस’’ पृष्ठ के माध्यम से संबंधित प्राधिकारी को सूचित करें और हम उल्लंघन, यदि कोई हो, होने की दशा में हम समाधान की कार्रवाई करेगें।
इस गोपनीयता वक्तव्य में प्रयुक्त पर ‘‘व्यक्तिगत जानकारी’’ का तात्पर्य ऐसी सूचना से है जिससे आपकी आस्मिता पारदर्शी है और इसे समीचीन ढंग से सुनिश्चित की जा सकती है।
अंतर्वस्तु उपलब्ध कराया जाना, अनुसीमन और अनुमोदन नीति (सीएमएपी)
इस नीति के अनुसरण में, हम भूमिका आधारित अन्तर्वस्तु प्रबंधन प्रणाली उपलब्ध कराते हैं। सीएमएस से वेबसाइट की टीम को विभिन्न प्रयोक्ताओं को प्रशासक के पैनल की भूमिका विशिष्ट पहुंच प्रदान करने में मदद मिलती है। वेब प्रशासक विशिष्टतः आंतरिक प्रयोग के निमित्त सूचना का प्रबंध कर पाएंगे जिसे सफल लॉगिन के बाद सभी सदस्यों को दिखाई देगा। ऐडमिन किसी उपयोगकर्ता को विशिष्ट भूमिका और मौड्यूल प्रत्यादिष्ट कर प्रयोक्ताओं को शामिल कर सकता है। जिसके प्रकार्य तक कोई प्रयोक्ता विशेष सीमित हैं।
ये भूमिकाएं निम्नवत् हैंः-
सृजकः वह पुरूष/महिला ऐसी अंतर्वस्तु का सृजन करने के लिए उत्तरदायी है जो केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद की वेबसाइट पर प्रकाशनार्थ है। वे अपने संबंधित कार्य क्षेत्र के भीतर वेबसाइट पर अंतर्वस्तु के योग/संपादन/लोप और इसे अनुमोदनार्थ प्रेषित करने के लिए उत्तरदायी है।
अनुसीमकः पुरूष/महिला सृजक द्वारा प्रस्तुत बिषय सामग्री के अनुमोदन के लिए उत्तरदायी है।
प्रकाशकः पुरूष/महिला तैयार सौदा/अनुमोदित/अनुसीमित सामग्री के प्रकाशन के लिए उत्तरदायी हैं। वह पुरूष/ महिला प्रकाशन से पूर्व अंतर्वस्तु का संपादन/योग/विलोपन/समीक्षाकरण सकता/सकती है।
इन कार्मिकों के वेबसाइट के वेब प्रशासक द्वारा नाम निर्दिष्ट किए जाएंगे और वे वेबसाइट पर दी गई सूचना की गुणवत्ता और परिणाम के समग्र रख-रखाव के लिए उत्तरदायी हैं।
वेब प्रशासक समग्र पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि साइट पर प्रामाणिक और अद्यातन सूचना उलब्ध रहे।
सीएमएपी नीति में वेबसाइट पर निम्नलिखित कार्यकलाप सुनिश्चित किए जाते हैंः-
§ केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद के बारे में सभी सूचना जो नागरिकों और अन्य हितधारकों के लिए उपयोगी है वे ‘‘हमारे बारे में’’ दंड में उपलब्ध हों और सूचना को अद्यतन बनाने की क्रियाविधि/तंत्र उपलब्ध रहे।
§यह सुनिश्चित करने के लिए तंत्र उपलब्ध है कि सभी नागरिक सेवा, प्रारूप, दस्तावेज और योजनाएं, यदि कोई हो, राष्ट्रीय पोर्टल के संबंधित भंडार में पंजीकृत हों।
§ यह वेबसाइट किसी प्रकार की घृणोत्पादक/ विभेदकारी भाषा से मुक्त हो।
§ अंतर्वस्तु का संकलन और इसकी पैकेजिंग नागरिक केन्द्रित पारिबोधन युक्त हो।
§ वेबसाइट में सभी जगह सरल और स्पष्ट भाषा प्रयुक्त हो।
§ भाषा में वर्तनी और व्याकरण की कोई त्रुटि नहीं हो।
§ विभिन्न भाषाओं में दिए गए दस्तावेज/पृष्ठों को साथ-साथ अद्यतन बनाया जाए।
§ सभी सूचना जिनका नागरिकों के लिए प्रत्यक्षतः महत्व है, होम पेज पर उपलब्ध हो।
§ पाठ इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट दोनों प्रारूप में पठनीय हों और पृष्ठ का मुद्रण ।.4 आकार के पन्ने पर हो जाए।
§ पाठ और पृष्ठाकार (बैकग्राउंड) कलर के बीच पर्याप्त अंतर हो।
§ गैर-पाठ अवयवों (यथा इमेज) के लिए वैकल्पिक पाठ (आल्टरनेट टेक्स्ट) उपलब्ध हो।
§ वेब पेज में कोई ऐसी अंतर्वस्तु नहीं हो जो एक सेकेण्ड में तीन बार से अधिक फ्लैश होती हो।
§ स्क्रौल, लिंक किए जाने वाली अन्तर्वस्तु के लिए कोई तंग हो। इसके निराकरण के लिए हमने जहां कहीं आवश्यक है मैनुअल स्टार्ट की सुविधा उपलब्ध कराई है।
§ प्रमुख सर्च इंजन में पहले पांच परिणाम वेबसाइट आता है जब प्रासंगिक की-वर्ड के साथ इसे ढूंढ़ा जाए।
§ सुनिश्चित किया गया है कि केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद द्वारा स्टेशनरी की सभी मदें संवितरित की जाएं और इसके साथ-साथ संबंधित विभाग द्वारा जारी विज्ञापन/सार्वजनिक संदेश वेबसाइट की यूआरएल पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाए।
वेब सामग्री समीक्षा नीति
वेब प्रशासक, समनुदिष्ट कार्मिक और मूल अंतर्वस्तु प्रदाता अपने संबंधित कार्यकरण के क्षेत्र में इस वेबसाइट की सामग्री की समीक्षा के लिए उत्तरदायी होने के साथ-साथ सूचना को सदैव अद्यतन बनाया जाना भी उनका दायित्व है। वेबसाइट पर अंतर्वस्तु को अंततः अद्यतन बनाए जाने से पूर्व एक समुपयुक्त वर्क-फ्लो का अनुपालन किया जाना चाहिए।
अंतर्वस्तु अभिलेखन नीति
अंतर्वस्तु अभिलेखन नीति विद्यमान है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पुरानी घोषणाएं या तो वेबसाइट से हटा दी जाएं या अभिलेखगार में रखी जाएं। इसके फलस्वरूप वेबसाइट की टीम को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि समयातीत सामग्री मुख्य वेबसाइट से हटाई जाए। वेबसाइट पर उपलब्ध अभिलेखीय प्रणाली (तंत्र) के माध्यम से समयातीत अंतर्वस्तु अभिलेखागार खण्ड में उसी वक्त अंतरित हो जाएंगी जब यह समयातीत हो जाए। सर्च विकल्प में अभिलेखित डाटा उपलब्ध होगा ताकि कोई दो तारीखों का चयन कर किसी समयावधि विशेष की जानकारी खोजी जा सके।
नोटः- जहां कहीं प्रयोज्य (लागू) हो, वेब प्रबंधक अंतर्वस्तु की अंतिम तिथि को उल्लेख करने के लिए उत्तरदायी होगा।
वेबसाइट सुरक्षा नीति
केन्द्रीय वक़्फ़ परिषद को अपनी वेबसाइट पर किसी उप-वेबसाइट की प्रविष्टि से पूर्व सुरक्षा स्वीकृति लेनी पड़ेगी। नई-वेबसाइट सीईआरटी-इन द्वारा अंकेक्षित होनी चाहिए। यह लेखा परीक्षण पैनल में शामिल अंकेक्षकों द्वारा किया जाना चाहिए और इन्हें प्रविष्टि के लिए अग्रेषित किए जाने से पूर्व सभी कमजोर पक्षों/कमियों को दूर किया जाना चाहिए। सभी कमियों को दूर किए जाने का कार्य पूरा होने के बाद नामिका में शामिल लेखा परीक्षक द्वारा सीईआरटी-इन का सुरक्षा अनुमोदन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना चाहिए।
नोटः- यदि कार्यकरण या माहौल में कोई परिवर्तन हो तो ऐसी दशा में वेब सूचना प्रबंधक के लिए सुरक्षा प्रमाण पत्र की संस्तुति की जाती है।
वेबसाइट निगरानी नीति
वेबसाइट निगरानी नीति के अंतर्गत बग (वायरस) को दूर करने, और गलत सूचना के शुद्धीकरण तथा गुणवत्ता अनुरक्षण और निम्नांकित मापदंडों से संबंधित अनुरूपता के मुद्दों के समाधान के लिए वेबसाइट की सर्वाधिक निगरानी की जानी है।
§प्रकार्यात्मकताः वेबसाइट के सभी मौड्श्ल्स की प्रकार्यात्मकता और अनुकूलता संबंधी मुद्दों के अंतः संबंधन के निमित तथा उनके सुचारू कार्यकरण के लिए इनका परीक्षण किया जाता है।
§ कार्यनिष्पादनः डाउनलोड समय के लिए वेबसाइट के सभी महत्वपूर्ण पृष्ठों की जांच की जाती है।
§ प्रमंजित लिंक्सः कहीं कोई टूटे हुए या खण्डित लिंक नहीं हो या किसी प्रकार की त्रुटि नही रह जाए इस प्रकार प्रयोजनार्थ वेबसाइट की पूर्णतः समीक्षा और पुनः विलोकन की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
§ मेजबान सेवा प्रदाता के पास अत्याधुनिक बहुस्तरीय सुरक्षा अवसरंचना उपलब्ध होने के साथ-साथ फायरवॉल और अंतर्वेधन निवारण तंत्र जैसी युक्तियां होती हैं।
इंटरनेटपरवेबसाइटकीउपलब्धताकीअपेक्षाकेकारणबहुतआवश्यकहैकियहसाइटसदैवप्रकार्यात्मकअवस्थामेंउपलब्धरहे।सरकारीवेबसाइटोंसेप्रत्याशाकीजातीहैकिउनपर 24ग7आधारपरसूचनाऔरसेवाएंप्रदानकीजाएं।अतःइसवेबसाइटकेसूचनाप्रबंधकद्वाराहरसंभवप्रयासकियाजानाचाहिएकियथासंभववेबसाइटकाडाउनटाइमकमकियाजाए।
किसीप्रकारकाविरूपण, अपरूपणऔरडाटाकेकरप्टहोनेकीदशामेंसंबंधितप्राधिकृतकार्मिकोंद्वाराद्रुतवत्वारितकार्रवाईकियाजाना अपेक्षितहैताकिक्षतिकोदूरकियाजासकेऔरयथासंभवशीघ्रातिशीघ्रवेबसाइटकोफिरसेप्रकार्यात्मकबनायाजासके।